लक्षणों का घर पर ईलाज करना

जो लोग थोड़े बहुत बीमार होते हैं वे अपने लक्षणों का घर पर ही ईलाज कर सकते हैं और ठीक हो सकते हैं।
आप COVID-19 के हल्के लक्षणों का उसी तरह से ईलाज कर सकते हैं जैसे आप फ्लू का ईलाज करते हैं। आराम करने से आपके शरीर को वायरसों से लड़ने में सहायता मिलती है और बिना डॉक्टर की पर्ची के खरीदी जा सकने वाली दर्द-निवारक दवाओं से बुखार या पीड़ा और दर्द के कारण हो रही तकलीफ कम हो सकती है।
आपको जो जानने की ज़रूरत है
यदि आपमें COVID-19 के हल्के लक्षण हैं तो आपको आराम करना चाहिए और अच्छी तरह से हाईड्रेटेड रहना (पेय पदार्थ पीना) चाहिए। थोड़े समय तक पैरासिटामूल (paracetamol) या आईब्रूप्रोफेन (ibuprofen) जैसी दर्द-निवारक दवाएँ लेने से दर्द से राहत मिल सकती है।
एंटीबायोटिक्स, आइवर्मैक्टिन (ivermectin) और हाईड्रोक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) जैसी दवाईयाँ COVID-19 के ईलाज में प्रभावी नहीं होती हैं और ऑस्ट्रेलिया में COVID-19 के ईलाज के लिए इनको मान्यता नहीं दी गई है।
आपको आइवर्मैक्टिन (ivermectin) सहित कोई भी दवा असत्यापित (अनवैरीफाइड) वैबसाइट्स से नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इससे आप हानिकारक प्रतिक्रिया के खतरे में पड़ सकते हैं।
जिन लोगों में COVID-19 के गंभीर लक्षण होते हैं उनको, उनके लक्षणों की गंभीरता के आधार पर, अस्पताल में कोर्टिकोस्टेरोइड, एंटीवायरल दवाओं जैसे कि रैम्डिसिविर या अन्य दवाएँ, से ईलाज की ज़रूरत पड़ सकती है।
यदि आपको दवाईयों या आपके लक्षणों का ईलाज कैसे किया जाए इस बारे में कोई चिंताएँ या प्रश्न हैं तो अॡने सामान्य चिकित्सक (GP) से संपर्क करें।
COVID के बारे में कोई अन्य प्रश्न हैं? COVID के बारे में स्पष्टता पाएँ
आपको चिकित्सीय सहायता लेने की ज़रूरत है या नहीं यह पता लगाने के लिए COVID-19 Symptom and Antiviral Eligibility Checker का उपयोग करें।
आपको जब भी सलाह लेने की ज़रूरत हो तब, नेशनल कोरोनावायरस हॉटलाइन (National Coronavirus Helpline) को 1800 020 080 पर फोन करें।