अगर आपको COVID हो तो आपको क्या करना चाहिए

जिन लोगों को COVID-19 की जाँच में संक्रमित पाया जाता है उनमें से अधिकाँश को हल्के लक्षणों का अनुभव होता है जिनका ईलाज घर पर हो सकता है। यदि आपमें कोई भी लक्षण नहीं हो, तो भी यह जानकारी आपको और आपके प्रियजनों को सुरक्षित रखने में सहायता करेगी।
आप जिन लोगों के संपर्क में रहे थे उनको आपकी स्थिति के बारे में बताना आवश्यक होता है। यदि आपके लक्षण ज़्यादा बिगड़ जाएँ या आप चिंतित हों तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
आपको जो जानने की ज़रूरत है
यदि आपको COVID-19 हो जाए, तो आपको तुरंत घर पर एकाँतवास करना चाहिए। अधिकाँश राज्यों और टैरीटोरीज़ में, एकाँतवास 7 दिन का होता है लेकिन नवीनतम सलाह के लिए अपने स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट देखें।
यदि आपके लक्षण हल्के हैं, तो आपका स्वास्थ्य घर पर ही सुरक्षित रूप से ठीक हो जाना चाहिए। अपने लक्षणों की निगरानी और ईलाज करें, अपनी एकाँतवास अवधि समाप्त होने से पहले दोबारा जाँच करें।
आपके घर में रहने वालों, परिवार, मित्रों, और सहकर्मियों सहित, आप पिछले दिनों जिनके संपर्क में आए थे उन सभी को बतायें ताकि वे लक्षणों पर निगाह रख सकें।
यदि आपकी आयु 65 वर्ष से अधिक है, आप गर्भवती हैं या आपको निरंतर चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो सलाह लेने के लिए अपने सामान्य चिकित्सक या स्थानीय स्वास्थ्य सेवा से संपर्क करें।
यदि आपके लक्षण ज़्यादा बिगड़ जाएँ, तो यह पता लगाने के लिए कि आपको चिकित्सीय सहायता की ज़रूरत है या नहीं, COVID-19 Symptom Checker का उपयोग करें। यदि आपके लक्षण अत्यधिक गंभीर हो जाएँ, तो ट्रिपल ज़ीरो (000) पर फोन करें, या किसी अस्पताल के आपातस्थिति विभाग में जाएँ।
COVID के बारे में कोई अन्य प्रश्न हैं? COVID के बारे में स्पष्टता पाएँ
आपको चिकित्सीय सहायता लेने की ज़रूरत है या नहीं यह पता लगाने के लिए COVID-19 Symptom Checker का उपयोग करें।
National Coronavirus Helpline (नेशनल कोरोनावायरस हैल्पलाइन) को 1800 020 080 पर फोन करें — आपकी भाषा में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पाने के लिए 8 दबाएँ।